हर हर महादेव
प्रेस विज्ञप्ति
24 जुलाई 2024
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के प्रतिनिधि के रूप में सनातन धर्म की रक्षा के लिए कांवड़ उठाएगी पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड डॉ उदिता त्यागी व यति संन्यासी

World Religious Convention की मुख्य संयोजक डॉ उदिता त्यागी भी हैं इस्लामिक अतिवादियों के निशाने पर

World Religious Convention की सफलता,हिंदुओ के परिवारों की मजबूती और जातिवाद व जातीय वैमनस्यता का विनाश हैं उनकी कामना

पांच धातुओं से निर्मित भव्य शिव परिवार के साथ हरिद्वार पहुंची यति सन्यासियो की टोली

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदसनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी का मानना है की सनातन धर्म अब जिस गर्त में जा चुका है,वहां से बिना दैवीय कृपा के अब सनातन धर्मियों का कोई कल्याण नहीं हो सकता।अपनी इसी सोच के चलते हुए गत वर्ष सनातन धर्म की रक्षा और सनातन धर्म के शत्रुओ के विनाश की कामना से हरिद्वार से शिवशक्ति धाम डासना कांवड़ लाने का संकल्प लिया था।परंतु सुरक्षा के नाम गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें कांवड़ लाने नहीं दी।
इस वर्ष पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड डॉ उदिता त्यागी व यति सत्यदेवानंद,यति रणसिंहानंद जी,मोहित बजरंगी सहित उनके अनेक शिष्यों ने अपने गुरु के संकल्प को पूरा करने के लिए कांवड़ यात्रा का संकल्प लिया।
वैसे World Religious Convention की मुख्य संयोजक डॉ उदिता त्यागी भी इस्लामिक अतिवादियों के निशाने पर उतनी ही हैं जितने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी हैं।


इस कांवड़ यात्रा में ये सब देवाधिदेव भगवान महादेव शिव से World Religious Convention की सफलता,हिंदुओ के परिवारों में वृद्धि और मजबूती तथा हिंदुओ में जातिवाद व जातीय वैमनस्यता के विनाश की कामना करेंगे।
शिवशक्ति धाम डासना से पांच धातुओं से निर्मित शिव परिवार भी कांवड़ यात्रा पर आया हुआ है जो गंगा स्नान के बाद शिवशक्ति धाम डासना में पार्देश्वर महादेव के साथ स्थापित होगे।
यह कांवड़ यात्रियों की टोली कल 25 जुलाई को प्रातः 10 बजे माया देवी मंदिर जूना अखाड़े से आरंभ होकर शिवशक्ति धाम डासना तक जायेगी।

निवेदक
डॉ उदिता त्यागी
मुख्य संयोजक
World Religious Convention