यति नरसिंहानंद फाउंडेशन की महासचिव डॉ उदिता त्यागी ने वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद की अनुमति के लिये प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

25 नवम्बर 2024
- यति नरसिंहानंद फाउंडेशन की महासचिव डॉ उदिता त्यागी ने वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद की अनुमति के लिये प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
- पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय विदेश मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सम्बंधित अधिकारियों को भेजी
- वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद की अनुमति न मिलना अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी
आज यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव उदिता त्यागी ने फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वर्ल्ड रिलिजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद को अनुमति देने के लिये पत्र लिखा।डॉ उदिता त्यागी वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक भी हैं।


उन्होंने यह पत्र शिवशक्ति धाम डासना से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज, यति रामस्वरूपानंद जी महाराज तथा अन्य यति सन्यासियो की उपस्थिति में जारी किया।
प्रधानमंत्री को यह पत्र भेजते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि विश्वगुरु की पदवी के लिये अपना अधिकार बताने वाले सनातन धर्म के अनुयायियों का यह दायित्व है कि वो सम्पूर्ण मानवता की रक्षा हेतु इस्लामिक जिहाद की सच्चाई सम्पूर्ण विश्व के सामने लाये। वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद इसमें महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस मामले की गम्भीरता को समझना चाहिये और अविलम्ब इस आयोजन के लिये अनुमति प्रदान करनी चाहिए।
आज सम्पूर्ण विश्व के इस्लामिक जिहाद के विरुद्ध वैचारिक संघर्ष करने वाले योद्धा इस आयोजन की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहे हैं।अगर सरकार ने इस आयोजन कि अनुमति नहीं दी तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होगा क्योंकि उससे आतंकवाद के विरुद्ध वैचारिक संघर्ष की सदैव बात करने वाले देश के रूप में हमारी छवि को बहुत धक्का लगेगा।
भवदीय
डॉ उदिता त्यागी
मुख्यसंयोजक WRC
महासचिव
यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन