यति नरसिंहानंद फाउंडेशन की महासचिव डॉ उदिता त्यागी ने वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद की अनुमति के लिये प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

25 नवम्बर 2024

  • यति नरसिंहानंद फाउंडेशन की महासचिव डॉ उदिता त्यागी ने वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद की अनुमति के लिये प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
  • पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय विदेश मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सम्बंधित अधिकारियों को भेजी
  • वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद की अनुमति न मिलना अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी

आज यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव उदिता त्यागी ने फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वर्ल्ड रिलिजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद को अनुमति देने के लिये पत्र लिखा।डॉ उदिता त्यागी वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक भी हैं।

उन्होंने यह पत्र शिवशक्ति धाम डासना से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज, यति रामस्वरूपानंद जी महाराज तथा अन्य यति सन्यासियो की उपस्थिति में जारी किया।

प्रधानमंत्री को यह पत्र भेजते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि विश्वगुरु की पदवी के लिये अपना अधिकार बताने वाले सनातन धर्म के अनुयायियों का यह दायित्व है कि वो सम्पूर्ण मानवता की रक्षा हेतु इस्लामिक जिहाद की सच्चाई सम्पूर्ण विश्व के सामने लाये। वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद इसमें महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस मामले की गम्भीरता को समझना चाहिये और अविलम्ब इस आयोजन के लिये अनुमति प्रदान करनी चाहिए।

आज सम्पूर्ण विश्व के इस्लामिक जिहाद के विरुद्ध वैचारिक संघर्ष करने वाले योद्धा इस आयोजन की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहे हैं।अगर सरकार ने इस आयोजन कि अनुमति नहीं दी तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होगा क्योंकि उससे आतंकवाद के विरुद्ध वैचारिक संघर्ष की सदैव बात करने वाले देश के रूप में हमारी छवि को बहुत धक्का लगेगा।

भवदीय
डॉ उदिता त्यागी
मुख्यसंयोजक WRC
महासचिव
यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन

READ MORE

तौकीर रजा,मदनी,ओवैसी कोई जब हिन्दुओ को धमकी देगा तो उसके सामने खड़े होंगे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज व उनके शिष्यगण


24 नवम्बर 2024
शिवशक्ति धाम डासना को छावनी बना कर पुलिस ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी और उनके साथियों को एक बार नजरबन्द किया।

  • तौकीर रजा,मदनी और ओवैसी जैसो के बाप दादा अपना हिस्सा लेकर पाकिस्तान बनवा चुके हैं-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी
  • तौकीर रजा,मदनी,ओवैसी कोई जब हिन्दुओ को धमकी देगा तो उसके सामने खड़े होंगे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज व उनके शिष्यगण
  • इसी हफ्ते सम्भल के हरि हर मंदिर के दर्शन के लिये जायेगे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज
  • महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के आह्वान पर रामलीला मैदान दिल्ली पहुचे अनेक साधु संत व हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता

मौलाना तौकीर रजा के सामने खड़े होने के लिये दिल्ली जा रहे शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज और उनके साथियों को आज दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने संयुक्त रूप से शिवशक्ति धाम डासना में ही नजरबन्द कर दिया।इसके लिये बहुत बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

पुलिस के रोके जाने पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज और उनके शिष्यों ने मंदिर में ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया और एक घण्टे तक पाठ करते रहे।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि तौकीर रजा,मदनी और ओवैशी जैसे लोगो ने हमारी सज्जनता को हमारी कमजोरी समझ लिया।अब वो अच्छी तरह समझ ले कि वो हमारा कत्ल तो कर सकते हैं पर हमें डरा नहीं सकते।अगर वो हम को डराने के लिये भीड़ इकट्ठा कर सकते हैं तो हम भी उनके सामने अपना सर कटाने के लिये उनकी आंखों में आंखे डालकर खड़ा हो सकते हैं।अब कोई तौकीर रजा,कोई मदनी या कोई ओवैसी ये ना सोचे कि वो ऐसे भी हमारे देश पर कब्जा कर सकते हैं।इनको अच्छी तरह समझना चाहिए कि इनके बाप दादा अपने हिस्से की जमीन लेकर पाकिस्तान बनवा चुके हैं।अब जो ये वक्फ के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं, वो इनकी असली औकात दुनिया के सामने ला रहा है।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने सम्भल में मुसलमानों द्वारा किये पथराव को उनका डर बताते हुए कहा कि अपनी सच्चाई को दुनिया के सामने खुलने के डर से ये उग्र हो रहे हैं।ये अच्छी तरह जानते है कि दुनिया भर में मस्जिद दूसरे धर्म के धर्मस्थलों को तोड़कर बनाई जाती थी।इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो मक्का की मस्जिद है जिसे सनातन धर्म की देवियो और देवताओं के मंदिर तोड़ कर बनाया गया था।अब इस्लाम की यह काली सच्चाई जब दुनिया के सामने आ रही है तो ये बिलबिला रहे हैं।पर चाहे कुछ भी हो जाये,हम इस्लाम की सच्चाई दुनिया के सामने लाकर रहेगे।
आज महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के साथ अनिल यादव ,धीरज नागर,डॉ उदिता त्यागी,वेद नागर,यति रामस्वरूपानंद जी,यति निर्भयानंद जी,यति रणसिंहानन्द जी, यति माँ आस्थामयी,यति परमात्मानंद जी,मोहित बजरंगी,सनोज शास्त्री,चहन सिंह बालियान, सचिन सिरोही,सुनील दत्त शर्मा,जितेंद्र गुर्जर,बॉबी त्यागी तथा अन्य भक्तगण उपस्थित थे।

READ MORE